नई दिल्ली, जनवरी 14 -- MRPL Share: मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) के शेयरों में आज मंगलवार जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में चार गुना से ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है। MRPL का नेट प्रॉफिट बढ़कर Rs.1445 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह सिर्फ Rs.304 करोड़ था। कंपनी ने बताया कि बेहतर रिफाइनिंग मार्जिन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के चलते यह शानदार प्रदर्शन संभव हुआ है।तीसरी तिमाही के शानदार नतीजे अगर कंपनी की आय की बात करें तो तीसरी तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू Rs.29,720 करोड़ रहा। वहीं, प्रॉफिट बिफोर टैक्स Rs.2,214 करोड़ दर्ज किया गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 9.67% और नेट प्रॉफिट मार्जिन 5.84% तक पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले काफी बेहतर है...