दिल्ली, मई 29 -- दिल्ली के जनकपुरी में आज तड़के एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगों की जान ले ली। कार की गति इतनी तेज थी कि वह टक्कर के बाद सीधे पास में बनी झुग्गी में घुस गई। कार 19 साल का लड़का चला रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, घटना सुबह 3:30 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार,पहले तेज रफ्तार कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे बनी झुग्गी में जा घुसी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस को जनकपुरी थाने में सुबह करीब 3:30 बजे दुर्घटना की सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया। घायल हुए दो लोग अभी भी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। मृतकों और घायलो...