बक्सर, जनवरी 13 -- युवा के लिए ---- लापरवाही 933 प्राथमिक विद्यालयों से डीपीओ ने मांगा खर्च का ब्योरा 50 हजार हर प्राथमिक स्कूल को दिया गया था चुनाव से पूर्व बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के प्राथमिक विद्यालयों से अब तक 4 करोड़ 66 लाख 50 हजार रुपये खर्च का पूरा ब्योरा जमा नहीं किया है। इसके लिए डीपीओ (योजना-लेखा) चंदन द्विवेदी ने पत्र जारी किया है। सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि तत्काल खर्च किए गए ब्योरा कार्यालय में जमा कराएं। यदि संबंधित प्रधानाध्यापक इसमें लापरवाही करते है तब कार्रवाई की जाएगी। जिले के 933 प्राथमिक विद्यालयों को 50 हजार की राशि भेजी गई थी। यह राशि जीओबी मद से पिछले अगस्त माह में डीपीओ (स्थापना) ने भेजी थी। इस राशि को चुनाव से पूर्व भेजा गया था। जिसमें पीछे मुख्य कारण था कि चुनाव से पहले स्कूल में जो भ...