खगडि़या, सितम्बर 20 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम जिले के मानसी सीएचसी में शुक्रवार को टॉस्क फोर्स की बैठक में आगामी 4 अक्टूबर को फाइलेरिया रोगियों के नाइट सर्वै का निर्णय लिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि छह सौ लोगों का नाइट सर्वे के दौरान रक्त सैंपल लिया जाएगा। इसके लिए बलहा व चकहुसैनी कैंप बनाया गया है। आयोजित बैठक के दौरान बीडीओ राजीव कुमार, डॉ मुरारी मोहन, स्वास्थ्य प्रशिक्षक प्रमोद कुमार, बीएचएम धर्मेन्द्र कुमार, केटीएस मनीष कुमार आदि मौजूद थे। वही दूसरी ओर जिले के आकांक्षी प्रखंड परबत्ता के सियादतपुर अगुवानी पंचायत भवन में जीपीपीएफटी की बैठक की गई। जिसमें होम डिलीवरी मुक्त पंचायत फाइलेरिया मुक्त पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया, साथ ही फैमिली प्लानिंग पखवाड़ा आदि के बारे में बात की गई। साथ ही पंचायत म...