मुंगेर, दिसम्बर 29 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। गायत्री परिवार जमालपुर एवं रेडक्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ जमालपुर परिसर में अखंड ज्योति आई हॉस्पीटल दलसिंहसराय के द्वारा नि: शुल्क मोतियाबिंद का 18वां जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब में कुल 398 रोगियों की आंखों की सफल जांच की गयी। वहीं 220 रोगियों का ऑपरेशन करने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर की अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक कृष्णचंद्र चौरसिया ने की, तथा संचालन रेडक्रास जमालपुर के सचिव वासुदेव पुरी ने किया। वासुदेव पुरी ने कहा कि अखंड ज्योति आई हास्पीटल पूर्वी भारत का सबसे बड़ा एवं अत्याधुनिक आंखों का हास्पीटल है। जिसका मुख्य केन्द्र मस्तीचक सारण में है, जहां विश्व का सबसे बड़ा हास्पीटल बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश ...