बस्ती, जून 17 -- बस्ती, हिटी। गर्भवती महिलाओं की सेहत जांच को सोमवार को जिले के 39 स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगा। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत महिलाओं की जांच कर दवाएं दी गईं। परामर्श के बाद फल वितरित किया गया। जांच में 89 गर्भवती हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) मिली। जिन्हें हॉयर सेंटर में उपचार के लिए संदर्भित किया गया। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि 14 सीएचसी, 22 पीएचसी, जिला महिला अस्पताल, कैली, 100 बेड हर्रैया महिला अस्पताल में अभियान चलाया गया। 1300 महिलाओं की जांच हुई। जिसमें 230 का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड कराया गया। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया ने बताया कि नगरीय पीएचसी बरदिया में डॉ. इंद्रावती ने जांच की। स्टाफ नर्स पूनम यादव मौजूद रहीं। नरहरिया डॉ. आरपी सिंह ने जांच की। कीर्ति सिंह व साधना भट्ट ने सहय...