हापुड़, अगस्त 26 -- एसपी के दिशा-निर्देश पर धौलाना थाना परिसर में लावारिस वाहनों की नीलामी की गई। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार ने की और बोलीदाता ने वाहनों की बोली लगाई। जानकारी के मुताबिक धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक कुँवर ज्ञानंजय सिंह के दिशा निर्देश पर वर्ष 2008 से 2024 तक के अभियोगों से सम्बन्धित लम्बित माल/लावारिस एवं सीजशुदा 39 वाहनों की नीलामी कार्यक्रम किया। जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार प्रवेश कुमार ने कर बोलीदाता से बोली लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिसमे 39 वाहन की सर्वाधिक बोली 3,40,000/-रुपये की लगी। जिसके बाद अन्तिम बोली लगाने वाले को छोड़ा। इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य बोलीदाता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...