सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- सोनबरसा। मुख्यालय स्थित राम जानकी पोखर के समीप से भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार सुबह गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में एक चार पहिया वाहन से 39 किलो गांजा बरामद किया गया। साथ ही दो तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली। जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई सोनबरसा बीओपी क्षेत्र के राम जानकी पोखर के समीप सुबह करीब 6.10 बजे नेपाल से भारत की ओर आ रही एक दिल्ली नंबर कार को रोक कर जांच की गई। तलाशी के दौरान कार से 39 किलो गांजा मिला।जवानों ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रसलपुर, थाना डुमरा निवासी कुमार प्रिंस सौरभ (30 वर्ष) और महेसौल चौक निवासी बिट्टू कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे नेपाल से गांजा लाकर सीतामढ़ी में सप्लाई करने वाले...