प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में शुक्रवार को विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम 2025 के द्वितीय चरण का उद्धाटन सीएमओ और महिला अस्पताल के सीएमएस ने किया। 24 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नौ महीने से पांच साल तक के तीन लाख 89 हजार 926 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। विटामिन ए बच्चों को रतौंधी व दस्त आदि से बचाता है। महिला अस्पताल में विटामिन ए पिलाने की शुरुआत करते हुए बताया गया कि इस दौरान नियमित टीकाकरण सत्रों पर विटामिन ए सिरप पिलाई जाएगी। सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने बताया कि विटामिन ए बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है। सीएमएस डॉ. रमेश पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि विटामिन ए की कमी से बच्चों में रतौंधी, अंधापन, सांस की बीमारी, दस्त, शारीरिक मानसिक विकास में कमी हो जाती है। वि...