उन्नाव, दिसम्बर 26 -- उन्नाव। मोबाइल पर ही बिजली बिल की सुविधा से अभी भी 38354 हजार उपभोक्ता वंचित है। केवाईसी नही हुई है। इन्हें जानकारी नही मिल पा रही। कितना बिल महीने में आ रहा, इसका भी पता घर बैठे नही चल रहा। इसमें एक सैकड़ा से ज्यादा कामर्शियल कनेक्शन धारक है। जबकि इसी साल बीते फरवरी में विशेष शिविर लगाकर जिले के उपभोक्ताओ को जोड़ा गया था। हालांकि इसमें भी कई उपभोक्ताओ ने या तो दिलचस्पी नही दिखाई, या फिर कर्मियों ने इस पर अनदेखी की और वह इस सुविधा से वंचित है। असल में, इसी साल पावर कॉरपोरेशन ने एक फरवरी से बिजली उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा अभियान भी शुरू किया था। इस दौरान 15 दिन तक सभी बिजली उपकेंद्रों पर सुबह आठ से रात आठ बजे तक शिविर लगाया गया था। इसमें बिजली उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की शिकायतें दूर करने के साथ ही कर्मियों ने मोबा...