नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में बल्ले से तबाही मचाई है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा पोलार्ड ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ तूफानी अर्धतकीय पारी खेली। उन्होंने 6 सितंबर को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 18 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और पांच सिक्स शामिल हैं। वह छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे। 38 साल के पोलार्ड ने महज 17 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। यह उनकी सीपीएल में सबसे तेज फिफ्टी है। वहीं, ओवरऑल लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इविन लुईस और डेविड मिलर भी 17-17 गेंदों में फिफ्टी जमा चुके हैं। सीपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल (14 गेंदों में) के नाम दर्ज है। उनके बाद जेपी डुमिनी (15 गेंदों में) ह...