चतरा, दिसम्बर 31 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। चतरा हाई स्कूल और चतरा कालेज के 1987 के माध्यमिक और इंटर के छात्रों ने 38 वर्षों के बाद एक साथ मिले। यह मिलन गंगाधर शास्त्री, राजेश यादव, पंकज, विवेक सिंह, निरज सिंहा और प्रमजित सहित एक दर्जन साथियों के प्रयास से संभव हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को विवेक सिंह के टुडांग स्थित फार्म हाउस में किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से 54 साथी एक साथ मिलकर पुराने दिनों को याद किये। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत साथियों को 2 मिनट के मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर की गई। इस कार्यक्रम में आने के लिए लोगो ने सभी निजी प्रोग्राम को छोड़कर अपने पुराने दोस्तों के साथ मिलने के लिए पहुंचे। जहां अपने उतार चढ़ाव और संघर्षो को साझा किया। इस मौके पर लोगों ने एक दुसरे को अपने-अपने क्षेत्र में हर संभव मदद करने और भव...