दुमका, जनवरी 13 -- जामा। जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमरा नावाडीह निवासी मुन्ना कुमार सिंह (उम्र 38 वर्ष) बीते 11 जनवरी 2026 से लापता हैं। परिजनों के अनुसार वह घर से किसी कार्य से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद से परिजन लगातार उनकी तलाश में जुटे हैं, पर अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है। लापता युवक की ऊँचाई लगभग 5 फीट 3 इंच है, रंग सांवला है। लापता होने के समय उन्होंने नीली टी-शर्ट और हॉप पैंट पहन रखी थी। परिजनों ने बताया कि मुन्ना कुमार सिंह बोल नहीं पाते हैं, जिस कारण उनकी सुरक्षा को लेकर परिवार की चिंता और भी बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...