मेरठ, जुलाई 8 -- सोमवार को हम क़दम नाट्य संस्था मेरठ की ओर से द एकेडमी एमएसएम स्कूल मेरठ में बाल कलाकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मेरठ के 38 बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एवं दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम लि. के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रंग अम्लान में बाल नाटक समारोह कार्यशाला में प्रतिभाग किया। यह आयोजन 20 से 30 जून तक हुआ। जिसमें राष्ट्रभक्ति पर आधारित नाटक बलिदान के फूल पर बाल कलाकारों ने प्रस्तुति दी और 1857 की क्रांति को जीवंत कर दिया। मुख्य अतिथि सुधीर शर्मा (संस्थापक मास्टर स्कूल आफ मैनेजमेंट लोहिया नगर मेरठ) ने सभा को संबोधित कर बाल कलाकारों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि स्मिता शर्मा (चेयरपर्सन डी एकेडमी एमएसएम) ने बाल कलाकारों का हौंसला बढ़ाया। प्रधानाचार्या सुमिति सिंह, प...