दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा/जाले, हिटी। पिछले करीब एक पखवारे से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है। दोपहर में बदन झुलसाती धूप से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग की ओर से चार जून को अधिकतम तापमान 30 डिग्री, पांच को 36.2 डिग्री, छह को 36 डिग्री, सात को 38.2 डिग्री, आठ को 38.8 व नौ जून को 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की ओर से बुधवार तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जतायी जा रही है। तेज धूप की वजह से मिट्टी का पानी तेजी से वाष्पित हो रहा है। खेतों में नमी कम होने से सब्जी, पशुचारा और मखाना के उत्पादन पर गहरा असर पड़ता दिख रहा है। जाले के रतनपुर निवासी सब्जी उत्पादक किसान कन्हैया ठाकुर, वैद्यनाथ ठाकुर, गोविंद ठाकुर आदि कहते हैं कि फसलों को स्वस्थ और अच्छी तरह से विकसित होने के लिए मिट्टी में नमी का होना बहुत जरूरी है...