झांसी, दिसम्बर 27 -- एसआईआर कार्य में 49 हजार वोटर नहीं हो सके टै्रक 37 हजार से अधिक की हो गई मौत,एक लाख से ज्यादा शिफ्ट आज होगी बूथों पर सुबह 10 बजे एसआईआर की सूची चस्पा झांसी,संवाददाता जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया। झांसी कुल वोटर 1577337 में से एक लाख से अधिक वोटर ऐसे है जो 2003 की सूची का कोई विवरण नहीं दे सके। जबकि 1357723 वोटर के एसआईआर फार्म भरे जा चुके है। एसआईआर के कार्य बाद 49 हजार वोटर ऐसे है जो ट्रैक नहीं हो सके है। जबकि 37 हजार से अधिक की मौत हो गई और एक लाख से अधिक शिफ्ट हो चुके है। यह डाटा चारों विधानसभाओं का मिलाकर दर्शाया गया है। एसआईआर में मतदाताओं से वर्ष 2003 की वोटर सूची में दर्ज माता पिता दादा दादी नाना नानी के किसी एक मतदाता होने से संबंधित जानकारी के लिए डोर टू डोर बीएलओ ने स...