जहानाबाद, मई 27 -- हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गापुर एवं चिमनी पर गांव में छापेमारी कर 37 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 22 लीटर देसी शराब चिमनी पर से एवं 15 लीटर देसी शराब दुर्गापुर से बरामद हुआ है। लेकिन पुलिस के आने की भनक शराब विक्रेताओं को पहले ही लग गई थी जिसके कारण वे भागने में सफल हो गए। जिन घरों से शराब की बरामदगी हुई है उन घरों के भू स्वामी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि अवैध शराब निर्माण उसके बिक्री एवं शराब के सेवन करने वालों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...