नई दिल्ली, अगस्त 25 -- मार्केट में कई तरह के इयरबड्स मौजूद हैं, लेकिन कुछ ऐसे इयरबड्स हैं, जो सबसे यूनीक हैं। इन इयरबड्स में म्यूजिक के लुत्फ के साथ आपको हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं, जिसकी मदद से आप हेल्थ अपडेट ले सकते हैं। इन इयरबड्स में हर्ट रेट अपडेट के साथ ही शरीर के तापमान को चेक किया जा सकता है, जहां सोनी के इयरबड्स में सिंगल चार्ज में 36 घंटों की बैटरी लाइफ मिलती है, वही Sennheiser हर्ट रेट मॉनिटरिंग और शरीर के तापमान मापने की सुविधा देता है। यह इयरबड्स मल्टीपर्पज यूज के लिए आते हैं, तो आइए देखते हैं इनके फीचर्स.. यह एक प्रीमियम ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं, जो खासतौर पर म्यूजिक लवर्स, ट्रैवलर्स और कॉलिंग यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें Bose द्वारा ट्यून किया गया साउंड, 49dB तक का अडैप्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और हाई-फिडेलिटी LHDC 5....