नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में शिरकत कर रहे हैं। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में शानदार 131 रन बनाए थे और शतक से आगाज किया था। दिल्ली और गुजरात के बीच शुक्रवार 26 दिसंबर को खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में भी विराट कोहली ने प्रभावशाली बल्लेबाज की। हालांकि, वे इस मैच में शतक से चूक गए। आउट होने से पहले विराट कोहली ने इस मैच में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 126 की स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। विराट कोहली मौजूदा समय में 37 साल के हैं। उनकी फिटनेस भी कमाल की है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद और ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज में बैक टू बैक डक की वजह से उनके 2027 वर्ल्ड कप खेलने को ले...