लखीसराय, सितम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय लखीसराय के तत्वावधान में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, श्रम अधीक्षक संजय कुमार चौधरी, आईसीडीएस डीपीओ वंदना पाण्डेय एवं सिविल सर्जन ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से राज्यभर के लाभुकों को संबोधित कर "बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड" अंतर्गत वस्त्र सहायता योजना के तहत जिले के 37,392 हजार निबंधित निर्माण श्रमिकों के खातों में 5,000 रुपये की दर से राशि का सीधा हस्तांतरण किया। वहीं "मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना" के तहत प्रशिक्षित युवाओं को एमएसएमई, सार्वजनिक उपक्रमों एवं सरकारी संस्थानों में इंटर्नश...