मुंगेर, जुलाई 30 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों की सुविधा और पशुओं के समुचित स्वास्थ्य देखभाल को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सामुदायिक भवन, रतनी रतैठा में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, बीपीएम अंजु कुमारी, गैर कृषि प्रबंधक पूजा चंद्रा एवं पशु चिकित्सक डॉ. संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के दौरान डॉ. संजय कुमार एवं उनकी चिकित्सकीय टीम द्वारा करीब 365 पशुओं की जांच की गई। पशुओं को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां , टीके तथा कृमिनाशक औषधियां भी प्रदान की गईं। शिविर में पशुओं की कई सामान्य एवं जटिल बीमारियों की पहचान कर तत्काल उपचार किया गया। इस अवसर पर एसडीओ राजीव रोशन ने ...