नई दिल्ली, जनवरी 7 -- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्मॉल कैप स्टॉक एबी इंफ्राबिल्ड (A B Infrabuild Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज बुधवार को 4.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इसके बाद दो हफ्ते के उच्चतम स्तर 19.7 रुपये के लेवल पर बीएसई में पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में इस रिएक्शन के पीछे की वजह कई ऑर्डर का मिलना है।51.43 करोड़ रुपये का मिला काम मंगलवार को बाजार के बंद होने के बाद कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उन्हें ईस्ट कोस्ट रेलवे से 51.43 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को पुल के ऊपर सड़क बनाने का काम मिला है। बता दें, एक महीने के अंदर ही कंपनी को यह दूसरा बड़ा वर्क ऑर्डर है। इससे पहले कंपनी को ऐसा ही एक ऑर्डर दिसंबर में मिला था। जिसकी कीमत 52 करोड़ रुपये थी। यह भी पढ़ें- SBI Funds IPO से दिग्गज बैंक...