मधुबनी, अक्टूबर 4 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के झोंझी गांव के निकट 360 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो बाइक भी जब्त की गई है। पकड़े गये धंधेबाजों की पहचान बासोपट्टी के विकास कुमार एवं दिपेश कुमार सहनी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की धंधेबाज बाइक पर बड़ी मात्रा में शराब टपाने जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। झोंझी गांव के निकट दो बाइक पर बोरी लदा देख उसे रोकने का प्रयास किया गया पर धंधेबाज बाइक छोड़कर भागने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया। बोरी की तलाशी लेने पर 360 बोतल शराब जब्त किया गया। दोनों बाइक जब्त आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...