कटिहार, जून 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि लगातार चिलचिलाती धूप और उमस से जूझ रहे कटिहारवासियों को आने वाले दिनों में थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार से जिले में मौसम का मिजाज कुछ बदलेगा। आसमान में 60 फीसदी तक बादल छाए रहने की संभावना है, वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश भी हो सकती है। अभी तक जिले में तेज धूप के साथ उमस ने आमजन का जीना मुश्किल कर रखा है। पंखा-कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं और दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। 36 डिग्री रहा अधिकतम तापमान बुधवार को भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, आसमान में 30 फीसदी बादल छाए रहे और पूर्वी दिशा से 5 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवाएं ...