दुमका, जनवरी 15 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बादलपाड़ा में प्रशासन द्वारा छापेमारी कर 36 क्विंटल से अधिक अवैध कोयला जब्त की है। यह कार्रवाई तब हुई जब बुधवार को सुबह बादलपाड़ा आसपास क्षेत्र में अवैध कोयला सुरंग से कोयला उत्खनन कर बोरे में भर कोयला माफिया द्वारा ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान सूचना पर मौके पर पहुंचे शिकारीपाड़ा अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर, थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा दलबल के साथ पहुंचकर 36 बोरे में रखे करीब 36 क्विंटल से अधिक अवैध कोयला, दो मोटरसाइकिल, खदान से पानी निकालने में लगाई गई पंपिंग सेट मशीन को जब्त कर थाना ले आई। मौके पर सभी कोयला माफिया भागने में सफल रहे। अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर ने बताया अवैध कोयला उत्खनन किसी भी कीमत में नहीं होने दी जाएगी उक्त मामले में जल्द ही जांच पड...