चाईबासा, दिसम्बर 27 -- गुवा। सिख समुदाय के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश उत्सव शनिवार को गुवा स्थित गुरुद्वारा में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गोविंद सिंह जी के निशान साहिब (झंडोत्तोलन) के साथ हुई। इसके पश्चात भजन-कीर्तन और गुरबाणी पाठ का आयोजन किया गया, जिससे पूरा गुरुद्वारा परिसर आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर हो गया। श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब के बताए मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद विशाल लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में...