शिमला, सितम्बर 2 -- मॉनसून और बारिश से हुई तबाही के चलते पूरे हिमाचल प्रदेश को 'आपदाग्रस्त' घोषित कर दिया गया है। राज्य में बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से 3,560 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। वहीं, मॉनसून के मौसम में अब तक 326 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 171 मौतें भूस्खलन, बाढ़, बारिश, बादल फटने, डूबने, बिजली का करंट लगने और अन्य आपदाओं जैसी घटनाओं में हुई हैं। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को विधानसभा को बताया कि पूरे हिमाचल प्रदेश को 'आपदाग्रस्त' घोषित कर दिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जोर-शोर से जारी हैं। सुक्खू ने सदन में अपनी ओर से दिए एक बयान में कहा कि चंबा जिले में मणिमहेश यात्रा के रास्ते में फंसे 15,000 तीर्थयात्रियों में से 10,000 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया और हालात प...