नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- भारत में मिड-कैपेसिटी मोटरसाइकिलों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और अक्टूबर 2025 इसका सबसे ताजा सबूत है। 350cc से 450cc बाइक सेगमेंट ने इस बार लगभग 18% की जबरदस्त YoY ग्रोथ दर्ज की है, जहां कुल 1,35,800 यूनिट की सेल हुई, यानी पिछले साल के मुकाबले 20,651 यूनिट से ज्यादा सेल हुई। RE ने टॉप-4 पोजिशन पर कब्जा जमाकर फिर साबित कर दिया कि मिड-कैपेसिटी बाइक्स की असली बादशाह वही है। आइए इसकी सेल्स डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेज1- क्लासिक 350 बनी नंबर-1 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बिक्री 46,573 यूनिट रही। इसकी YoY ग्रोथ 21.61% रही। इसका मार्केट शेयर 34.30% है। ये बाइक अपनी शानदार डिजाइन और न्यू जेन स्मूद इंजन के कारण बंपर तरीके से बिक रही है। 2- बुलेट 350 - ले...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.