आगरा, अक्टूबर 23 -- आगरा विकास प्राधिकरण की योजनाओं में आवंटन कराने के बाद किश्त जमा करने वालों के खिलाफ अब सख्ती होगी। विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में डिफॉल्टर हो चुके आवंटियों के आवंटन निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सबसे पहले व्यवसायिक भूखंड आवंटित कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। आगरा विकास प्राधिकरण की संजय प्लेस, शास्त्रीपुरम, कालिंदी विहार, शहीद नगर सहित अन्य योजनाओं में बड़ी संख्या में बकाएदार हैं। जो विकास प्राधिकरण के धन की अदायगी नहीं कर रहे हैं। पिछले वर्ष प्राधिकरण के अधिकारियों ने करीब 5000 आवंटियों को नोटिस जारी किए थे। इससे करीब 150 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई थी। प्राधिकरण एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवंटियों को कुछ राहत दी थी लेकिन बड़ी मात्रा विकास प्राधिकरण का पैसा बकाया चल रहा है। वसूली प्रक्रिया धीमी...