नैनीताल, सितम्बर 17 -- भवाली। सीएचसी में बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू किया गया। गर्भवतियों समेत 350 से अधिक लोगों की जांच की गई। साथ ही एनीमिया, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर की स्क्रीनिंग, टीबी की जांच, परामर्श, निशुल्क जांच, निक्षय मित्र पंजीकरण आदि भी किए गए। चिकित्सा प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। आंखों व दांतों की जांच की गई। रक्तदान शिविर में लोगों ने रक्तदान किया। यहां पालिकाध्यक्ष पंकज आर्या, भाजपा जिला मंत्री पंकज आर्या, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट, मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, वर्षा आर्या, नंद किशोर पांडे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...