मैनपुरी, दिसम्बर 31 -- बिजली विभाग के बकाया बिलों की वसूली से जुड़ी पहले चरण की ओटीएस योजना बुधवार को समाप्त हो गई। आज से इस योजना का दूसरा चरण शुरू होगा। पहले चरण की योजना में बकाया बिलों पर सौ प्रतिशत की छूट और मूल बिल में 25 प्रतिशत कम जमा किए जाने का लाभ उपभोक्ताओं को दिया गया था। दूसरे चरण में 20 प्रतिशत मूल बिल में छूट और सौ प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाएगी। विभाग ने एक लाख से अधिक बकाएदारों से वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया है। पहले चरण में 32 हजार से अधिक बकाएदारों से 35 करोड़ से अधिक की वसूली विभाग ने की है। बिजली विभाग ने कभी बिल न देने वाले और लंबे समय से बकाएदार उपभोक्ताओं से बिलों की वसूली के लिए बिल राहत योजना तीन चरणों में शुरू की है। बुधवार को पहला चरण समाप्त हो गया है। अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में 35...