नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- Bihar Election 2025: किशनगंज के टेढ़ागाछ में बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी रैली में सीमांचल की अनदेखी को लेकर बिहार की सियासत पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने जदयू और राजद दोनों दलों को टारगेट करते हुए कहा कि सीमांचल के लोगों को सिर्फ चुनाव के वक्त याद किया जाता है, लेकिन विकास के नाम पर अब तक सिर्फ वादे ही मिले हैं। ओवैसी ने कहा, "सीमांचल के लोगों से हर बार झूठ बोला गया। 15 साल राजद की सरकार रही, 20 साल नीतीश कुमार की, फिर भी हमारा इलाका आज भी पिछड़ा है। सड़कें टूटी हैं, अस्पताल बेहाल हैं, कॉलेज नाम के हैं, लेकिन पढ़ाई नहीं।"तीन फीसदी वाले को डिप्टी सीएम, 20 फीसदी मुसलमानों को क्यों नहीं? ओवैसी का सवाल सभा में ओवैसी ने बिहार की सियासत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तीन प्रतिशत आबादी वाले समुदाय को ...