जहानाबाद, नवम्बर 23 -- अरवल निज संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर देसी शराब के साथ शराब कारोबारी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। उत्पाद थानाध्यक्ष परशुराम यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहा है। तभी उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा 35 लीटर शराब के साथ मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम मनीष कुमार और पंकज कुमार है। दोनों शराब कारोबारी बैदराबाद के निवासी हैं। उत्पाद थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद विदेशी शराब के मामले में उत्पाद थाना में केस दर्ज किया गया है एवं दोनों शराब कारोबारी को जेल भेजा गया है। उत्पाद थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा छापेमारी एवं कार्रवाई की जा रही है।

हिं...