मधेपुरा, जून 7 -- कुमारखंड। प्रखंड के पुरैनी पंचायत में स्थित पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्राओं के लिए नवनिर्मित अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में कैंटीन और मेस का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जीविका बीपीएम मनोज कुमार ने बताया कि इसके लिए हिमालय जीविका संकुल संघ के द्वारा 35 रसोइया दीदियों का चयन किया गया है। इन रसोइया दीदियों का प्रशिक्षण आरएसइटीआई (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) मधेपुरा द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ये दीदियां आवासीय विद्यालय में पदस्थापित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...