गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले के 347 माध्यमिक विद्यालयों में 24 फरवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी, जो दो मार्च तक चलेगी। इसके लिए विद्यालयों में तैयारियां लगभग पूर्ण है। इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों की प्रैक्टिकल फाइल पहले से ही तैयार कर ली है। प्रयोगशाला में विभिन्न प्रोजेक्ट का अभ्यास भी किया गया है। बाहर से आने वाले परीक्षक को विद्यार्थी अपने तैयार प्रोजेक्ट पर आधारित थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रदर्शित करेंगे। इसके लिए लिए विभाग ने गैर जनपद के परीक्षक नियुक्त किए हैं। इसके अलावा दो सचल दल भी गठित किया गया है। इस परीक्षा की निगरानी कराई जाएगी। दूरस्थ क्षेत्र के नियुक्त परीक्षकों शुक्रवार से आने शुरू हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...