नई दिल्ली, जनवरी 14 -- स्मॉलकैप स्टॉक विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया पर पिछले कुछ महीनों से बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर अपने अब तक के उच्चतम स्तर (ऑल-टाइम हाई लेवल) से 85 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया के शेयर बुधवार को BSE में गिरावट के साथ 49.26 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी को एक और झटका लगा है। विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया ने बुधवार को बताया है कि उसे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे से एक टर्मिनेशन नोटिस मिला है। यह टर्मिनेशन नोटिस जयपुर-सवाई माधोपुर डबलिंग प्रोजेक्ट के काम के लिए दिए गए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर है। कॉन्ट्रैक्ट में शामिल था यह कामएक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस कॉन्ट्रैक्ट में अर्थवर्क फिलिंग एंड कटिंग, स्टेशन बिल्डिंग्स का कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रिकल एंड सिग्निंग और टेलिकम्युनिकेशन स्ट्रक्चर्स, पैस...