लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता शासन ने ट्रेनिंग पूरी कर चुके 34 पीपीएस अधिकरियों को नई तैनाती दी है। रविवार को इनके तबादलों का आदेश जारी कर दिया गया। इनमें चार अफसरों को उनके प्रशिक्षण वाले जिले में ही तैनाती दी गई है। डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक बसंत सिंह को कुशीनगर से महाराजगंज, संकल्प दीप कुशवाहा को फिरोजाबाद से एटा, प्रतिज्ञा सिंह को हमीरपुर से बांदा, नारायण दत्त मिश्रा को बहराइच में ही नई तैनाती, मयंक मिश्र को गोण्डा से अयोध्या, शशि प्रकाश मिश्र को अयोध्या से एसीपी लखनऊ, ऋतिक कपूर को रायबरेली से सुलतानपुर, हरेकृष्ण शर्मा को हरदोई से एसीपी आगरा, अभिमन्यु त्रिपाठी को लखीमपुर खीरी में ही नई तैनाती, पीयूष कुमार पाण्डेय को बांदा से झांसी, क्रिश राजूपत को मेरठ से मऊ, गायत्री यादव को पीलीभीत से मिर्जापुर, मनोज गंगवार को औरैया, सुधी...