नई दिल्ली, अगस्त 14 -- JBL Boombox 4 Speaker launched: पार्टी में धूम मचाने के लिए दमदार साउंड वाला स्पीकर तलाश रहे हैं, तो JBL का नया स्पीकर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। जेबीएल ने चीन में बूमबॉक्स 4 आउटडोर ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल की कीमत 3999 युआन (यानी करीब 48,800 रुपये) है और यह अब ब्लैक, ब्लू और कैमोफ्लेज जैसे कलर्स में उपलब्ध है। इस स्पीकर की बॉडी को कंपनी ने दोबारा डिजाइन किया गया है और अब यह अपने पुराने वर्जन यानी बूमबॉक्स 3 से 12 फीसदी हल्का है और इसमें आसानी से कहीं भी ले जाने के लिए एक इंटीग्रेटेड हैंडल भी है। स्पीकर में दमदार 210W का साउंड और 34 घंटे की बैटरी लाइफ भी मिलती है। दिलचस्प बात यह है कि यह स्पीकर पावरबैंक का भी काम करेगा। चलिए एक नजर डालते हैं इसकी खासियत पर.JBL Boombox 4 स्पीकर की खासियत यह 7-...