भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम 33 करोड़ 99 लाख 46 हजार 361 रुपये की लागत से शहर में 175 योजनाओं का निर्माण करायेगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इन परियोजनाओं में वार्ड 1 से 51 तक की सड़क, नाला, ढक्कन युक्त नाला, नाला बाईपास, कलवर्ट आदि परियोजनाएं शामिल हैं। टेंडर के अनुसार इन परियोजनाओं की सौगात दुर्गा पूजा में ही मिल जाएगी। इसके लिए 8 सितंबर से ही संवेदकों से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निविदा के कागजात को डाउनलोड करने की अवधि 16 से 22 सितंबर दोपहर 3 बजे तक है। 18 सितंबर को संवेदकों के साथ प्री बिड बैठक होगी। दुर्गा पूजा के दौरान 25 सितंबर को ही तकनीकी और वित्तीय बिड खोलने की तिथि निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...