रामपुर, जनवरी 10 -- जिले में बदहाल अवस्था में पहुंच चुकी ग्रामीण सड़कों की स्थिति में जल्द ही सुधार आएगा। जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग की ओर से करीब 34 करोड़ की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। स्वीकृति मिलने के बाद विभाग जल्द ही काम शुरू कराएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्णवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण संपर्क मार्गों की स्थिति को लेकर जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव मांगे गए थे। जिनकी कार्ययोजना को तैयार किया जा चुका है। करीब 34 करोड़ की कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी जा चुकी है। इनमें कुछ पर स्वीकृति मिल चुकी है और कुछ पर बाकी है। उन्होंने बताया कि कोहरा छंटने के बाद जब मौसम साफ हो जाएगा, तब जर्जर संपर्क मार्गों और सड़कों पर काम शुरू करा दिया जाएगा। इसके लिए करीब 15 दिन का वक्त और लगेगा, इसके बाद सड़कों की स्थि...