गया, जनवरी 10 -- हाल के दिनों में अंग्रेजी शराब के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई। जांच चौकी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में देसी और अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी जा रही है। तस्कर गिरफ्तार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात समेकित जांच चौकी, डोभी अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी गई। 334 बोतल अंग्रेजी शराब लदी लग्जरी कार पकड़ी गई। शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि विशेष अभियान के तहत चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर टीम को अलर्ट किया गया। रात में झारखंड की ओर से आ रही इनोवा कार को शक के आधार पर रुकवाया गया। जांच में कार से 334 बोतल अंग्रेजी शराब निकली। 228 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों में रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र के...