सीवान, जनवरी 8 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखंड में सरकारी योजनाओं के 3302 लाभुकों ने इस साल अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है। जिससे आने वाले दिनों में उन्हें मिलने वाले सभी सरकारी योजनाएं पूरी तरह बंद हो जाएंगी। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में कुल 14725 लाभुक विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभ ले रहे हैं। जिनमें विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना, परिवारिक लाभ योजना, और कबीर अंत्येष्टि योजना शामिल है। जिसके लाभुकों को नियमानुसार अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कराना पड़ता है। लेकिन उन्होंने इस वर्ष अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है। बीडीओ नवनीत नमन का कहना है कि इसकी कई बार सूचना ग्रामसेवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, न्याय मित्र के माध्यम से भी लाभुकों को दी...