गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र से शुक्रवार शाम तकरीबन 6:30 बजे बिजली आपूर्ति अचानक ठप हो गई। 33 हजार वोल्ट की लाइन में खराबी आने से करीब 10 हजार घर अंधेरे में डूब गए। शुरुआत में लोगों ने सोचा कि प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए अस्थायी कटौती की गई है, लेकिन देर तक आपूर्ति बहाल न होने पर उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से संपर्क करना शुरू किया। आरोप है कि उपकेंद्र का सीयूजी नंबर कर्मचारियों ने बंद कर दिया, जिससे सही जानकारी नहीं मिल सकी। दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र को 132 केवी पारेषण उपकेंद्र एफसीआई से आपूर्ति मिलती है। शाम को आई खराबी के बाद अभियंताओं ने रात आठ बजे तक बिजली बहाल होने का भरोसा दिलाया था, लेकिन देर रात 10 बजे तक भी आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई। इससे हुमायूंपुर उत्तरी तरंग क्रॉसिंग से लेकर सुभाष नगर चौक और हड़हवा...