हाथरस, सितम्बर 1 -- हाथरस, संवाददाता। रविवार की सुबह शहर के वाटरवर्क्स व कांशीराम टाउनशिप सबस्टेशन को जोड़ने वाली 33 हजार केवीए की लाइन में फॉल्ट हो गया। इस कारण सुबह से दोपहर तक शहर के कई इलाकों में पांच हजार लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। मीतई सबस्टेशन से कांशीराम टाउनशिप व वाटरवर्क्स सबस्टेशन को जोड़ने वाली लाइन में मीतई रोड, कलवारी रोड, कांशीराम टाउनशिप, गंदा नाला ,ढकपुरा आदि स्थानों पर फॉल्ट हो गए। सुबह आठ बजे के करीब लाइन में फॉल्ट होने के साथ शहर के वाटरवर्क्स व कांशीराम बिजलीघर से जुडे शिव कालोनी, चावड गेट, चौबे वाले महादेव, सोखना रोड, वर्मा कालोनी, वाटरवर्क्स आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक बाधित रही। बिना बिजली के लोगों के घरों में लगे विधुत उपकरण शोपीस बने रहे। उमसभरी गर्मी में बिना बिजली के ...