नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- करीब 33 महीने से चल रहे गौतम अडानी समूह और हिंडनबर्ग के बीच के विवाद का अंत हो गया है। दरअसल, इस मामले में शेयर बाजार के नियामक सेबी ने अपना फैसला सुना दिया है। सेबी ने हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले में अडानी समूह को पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी है। इस राहत के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। इस वजह से शुक्रवार को अडानी समूह का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 69000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर 13.96 लाख करोड़ रुपये हो गया।किस शेयर के क्या हाल? शुक्रवार को अडानी पावर के शेयर में 12.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह समूह की लिस्टेड कंपनियों में सबसे अधिक लाभ कमाने वाली कंपनी बनकर उभरी। वहीं, अडानी टोटल गैस में 7.35 प्रतिशत जबकि अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एंटरप्राइज...