नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- करीब 33 महीने से चल रहे गौतम अडानी समूह और हिंडनबर्ग के बीच के विवाद का अंत हो गया है। दरअसल, इस मामले में शेयर बाजार के नियामक सेबी ने अपना फैसला सुना दिया है। सेबी ने हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले में अडानी समूह को पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी है। इस राहत के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयर ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। इस वजह से शुक्रवार को अडानी समूह का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 46,000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़कर 13.8 लाख करोड़ रुपये हो गया।शेयरों में आई तूफानी तेजी अडानी समूह के सूचीबद्ध शेयरों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा था। अडानी टोटल गैस में 9% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई तो अडानी पावर में 7% का उछाल आया। इसी तरह, अडानी एंटरप्राइजेज में 4% की बढ़त दर्ज की गई जबकि अडानी ग्रीन, अडानी एनर्जी और अडानी पोर्ट्स ...