मुजफ्फर नगर, जनवरी 13 -- डीएम के निर्देश पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने तीन तहसीलों में कीटनाशक के नमूने लेने के लिए रेड की है। इस दौरान करीब 33 दुकानों पर छापेमारी करते हुए कीटनाशक दवाई के करीब 19 नमूने लिए गए है। इन सभी नमूनों को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। वहीं चार दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। मंगलवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी राहुल सिंह तेवतिया ने 22 दुकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान उन्होंने कीटनाशक दवाई के करीब 16 नमूने लिए है। वहीं दो दुकानदार मौके पर नहीं मिले, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किए गए है। उधर उप कृषि निदेशक प्रदीप सिरोही ने बुढ़ाना और खतौली तहसील क्षेत्र में छापेमारी की है। उनके द्वारा 11 प्रतिष्ठानों पर जांच करते हुए तीन नमूने लिए। दो दुकानदार के पास पूरे दस्तावेज नहीं मिलने पर कारण बताओ नोटिस ...