बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- 33 दीदियों को दिया गया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण शेखपुरा, निज संवाददाता। रविवार को केनरा बैंक ग्रामीण के स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इसमें 33 स्वयं सहायता समूह की दीदियों को प्रमाण पत्र दिया गया। संस्थान के निदेशक बालाजी धरणीधरण एवं वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार ने बताया कि जिले में बेरोजगार युवक- युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर खुद का रोजगार स्थापित करने का मौका दिया जाता है। गया जिले के राजेश कुमार निराला द्वारा दीदियों को मशरूम उत्पादन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षित होकर दीदियां खुद से मशरूम का उत्पादन करेंगी और आत्मनिर्भर बनेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...