कौशाम्बी, जनवरी 21 -- जिले के 42 अधिकारियों ने बुधवार को डीएम के निर्देश पर चार ब्लॉक के 125 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें हर स्तर पर लापरवाही देखने को मिली। लापरवाह मिले 33 शिक्षको को नोटिस देकर बीएसए ने जवाब-तलब किया है। वहीं पांच शिक्षकों का वेतन रोका है। जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम ने सरसवां, सिराथू, कौशाम्बी व नेवादा ब्लॉक के 125 स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने सभी का एक दिन का वेतन रोका है। वहीं आठ विद्यालयों में छात्र उपस्थिति बेहद कम मिली। पांच विद्यालयों में एमडीएम की गुणवत्ता खराब होने के साथ ही फल व दूध का वितरण नहीं किया गया। 20 विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर नहीं मिली। बीएसए ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व कक्षाध्यापकों को कारण बताओ नोट...