बरेली, सितम्बर 21 -- शहर की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। ऐसे में अनुरक्षण माह के तहत होने वाली कटौती घी में आग डालने का काम कर रही है। उमस भरी गर्मी में लोकल फॉल्ट व ट्रिपिंग की समस्याएं भी कम नहीं हो रही है। शनिवार को कुतुबखाना उपकेंद्र की 33 केवी लाइन शाम साढ़े छह बजे फॉल्ट के कारण ब्रेकडाउन में चली गई। डेढ़ घंटे बाद फॉल्ट को सही कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान कुतुबखाना उपकेंद्र के सभी फीडरों से आपूर्ति बंद रही। शनिवार को सिविल लाइंस, हरुनगला, जगतपुर, रामपुर बाग, मिशन कंपाउंड, कोहड़ापीर, इज्जतनगर, दुर्गानगर क्षेत्रों में ट्रिपिंग, लोकल फॉल्ट के चलते बिजली कटौती की शिकायतें रही। शाहदाना के नाग पंचमी मेला ग्राउंड में ट्रांसफार्मर से अधिक वोल्टेज के कारण संपवेल से पानी भरने की समस्या लोगों को झेलनी पड़ी। पार्षद समेत इलाकाई लो...